Wednesday, December 8, 2010

उत्तर प्रदेश में गोष्ठियां एवं सेमिनार

वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग,भारत सरकार के सौजन्य से बाबा साहब अम्बेदकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में 'शब्दावली गोष्ठी '(२८ -२९ अक्तूबर २०१०) संपन्न




लखनऊ । अम्बेदकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय ,लखनऊ में २८ -२९ अक्टोबर २०१० को दो दिवसीय शब्दावली गोष्ठी "समाज विज्ञानों में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली का प्रयोग " विषय पर विश्वविद्यालय के हिंदी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संपन्न हुई जिसमें अनेक विद्वानों शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने सहभागिता की ।
आयोजन का उदघाटन अम्बेदकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वी हनुमय्या ने कियाइस अवसर पर वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के सहायक निर्देशक प्रो० धर्मेन्द्र कुमा एवं वैज्ञानिक अधिकारी डा संतोष कुमा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आयोग के उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालाआयोजन के निर्देशक एवं प्रभारी , हिंदी प्रकोष्ठ डा रिपु सूदन सिंह (अध्यक्ष ,राजनीति विज्ञान ,अम्बेदकर विश्वविद्यालय ) ने समाज विज्ञानों में वैज्ञानिक शब्दावली के प्रयोग को समय की आवश्यकता बताया
यह आयोजन २८ -२९ अक्तूबर को चार सत्रों में संपन्न हुआ । इन सत्रों में अध्यक्ष मंडल के सदस्यों के रूप में प्रो एम पी वर्मा ,B B A U ,लखनऊ ;प्रो माहेश्वरी प्रसाद ,B H U; डा आदित्य कुमा ,अध्यक्ष ,उत्तर प्रदेश राजनीति विज्ञान परिषद ;प्रो० पी एन शुक्ल ,भोपाल ;डा सूरज बहादुर थापा एवं ,डा तिवारी ,लखनऊ ने सहभागिता की
Resource persons थे - वं प्रो बी के तिवारी ,लखनऊ ;श्री बृजेश कुमार, प्रो राजेन्द्र गौतम ,लखनऊ ; प्रो टी एन शुक्ल ,भोपाल ; डा अनिल कुमार वर्मा ,कानपूर ;डा पी अग्रवाल ,दिल्ली;डा सुधीर कुमार आजमगढ़ ; डा वीरेंद्र सिंह यादव,संपादक ,कृतिका ,उरई ' डा विनी जैन ,आगरा
अकादमिक सत्रों का संचालन डा जया श्रीवास्तव ,लखनऊ ,डा राम प्रताप सिंह ,उरई ,डा संध्या सिंह ,लखनऊ; डा संजय सिंह ,लखनऊ एवं डा सुधीर कुमार सुथार ,BBAU,लखनऊ ने किया
समापन सत्र के मुख्य अतिथि BBAU के डीन महोदय ने आयोजन के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की । कार्यक्रम के निर्देशक डा ० रिपु सूदन सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------


स्वामी शुकदेवानंद कालेज ,शाहजहांपुर में राष्ट्रीय सेमिनार


स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय ,शाहजहांपुर ,उ ० प्र ० में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में १५-१६ नवम्बर २०१० को एक राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न हुआ जिसका विषय था -
"Awareness Of human Rights and their Observance is the Hallmark of Good policy."

इस सेमीनार के निर्देशक थे डा ० आदित्य सिंह , अध्यक्ष ,राजनीति विज्ञान विभाग ,एस ० एस ० कालेज ,शाहजहांपुर । इस सेमिनार में अनेक शिक्षकों व शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। आयोजन में डा ० शालीन कुमार सिंह ,डा ० यादव सहित अनेक शिक्षकों का योगदान रहा।